Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 11:30 AM

वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई।
लुधियाना: फोकल प्वाइंट पुडा नर्सरी के साथ पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई जीवन नगर रोड वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गई। उद्योगपति टी. आर.मिश्रा, अश्वनी छाबड़ा, अमरीक सिंह मार्शल, दविंद्र कुमार बिट्टू, मंगलसेन उदेहरा, दलजीत सिंह डोगरा, साहिब राजपूत, अनिल सिंगला, आदि ने कहा कि बारिश के चलते सड़क धंस जाने से कई वाहन गुजरते समय धंस गए जिसके कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सड़क पर से वाहन चालकों के लिए आवाजाई खतरनाक साबित हो रही है । खुदाई के बाद सही ढंग से मिट्टी की भराई नहीं होने के कारण खोदी गई सड़क धंस गई जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।
दूसरे दिन भी पानी की निकासी नहीं होने से लोग हुए बेहाल
रविवार को हुई बारिश के चलते दूसरे दिन भी कई इलाकों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंदिर के प्रधान साजन गुप्ता, सुरिंद्र तांगड़ी, ए.के. सोई, शमशेर सिंह अलवर, काकू सिंह, वार्ड इंचार्ज आशू राणा, विशाल शर्मा, विक्रम जिंदल, नरेंद्र आनंद, राजिंद्र गुप्ता, विजय शर्मा, ने कहा कि सैक्टर-39, 32, चंडीगढ़ रोड, कीर्ति नगर, सैक्टर 39 ए, अर्बन एस्टेट, मोती नगर में काफी सालों से पानी की निकासी फेल होकर रह गई है।