Edited By VANSH Sharma,Updated: 02 May, 2025 10:08 PM

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं।
पंजाब डेस्क : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं। ये नए नियम 15 मई से लागू किए जाएंगे। अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और इमरजेंसी में यात्रा करनी पड़ती है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
तत्काल टिकट एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए होती है जिन्हें अचानक कहीं जाना होता है और सामान्य टिकट उपलब्ध नहीं होते। हालांकि इसमें कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है, फिर भी सीट मिलने की उम्मीद बनी रहती है।
अब रेलवे ने इस तत्काल टिकट की बुकिंग की सुविधा में कई बदलाव किए हैं, ताकि यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो।
नए नियम के अनुसार :
- तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला गया : अब सभी तरह की ट्रेनों की तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी। पहले AC क्लास के लिए समय सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास के लिए 11 बजे था।
- पहचान पत्र (ID) के नियम बदले : अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड जरूरी होगा। पहले कोई भी सरकारी ID दिखाकर टिकट लिया जा सकता था।
- एजेंट बुकिंग का समय बढ़ा : अब रेलवे एजेंट तत्काल टिकट 30 मिनट बाद ही बुक कर सकेंगे। पहले यह समय सिर्फ 10 मिनट था।
- सीट अलॉटमेंट में बदलाव : पहले सिस्टम के हिसाब से सीटें मिलती थीं, अब नया अल्गोरिद्म इस्तेमाल होगा, जिससे फेयर और बेहतर तरीके से सीटों का बंटवारा होगा।
- बुकिंग के नए तरीके : अब यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ साथ रेलवे काउंटर से भी तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
- काउंटर बुकिंग की सुविधा बढ़ाई गई : पहले कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही तत्काल टिकट की काउंटर बुकिंग होती थी। अब सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी।
रेलवे का कहना है कि इन बदलावों से तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया ज्यादा आसान और सुरक्षित होगी। तो अगर आप भी ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं, तो इन नए नियमों की जानकारी जरूर रखें।