Edited By VANSH Sharma,Updated: 08 May, 2025 09:16 PM

स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान
जालंधर : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन जालंधर ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 10 मई तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे निर्देशों का पालन करें।
शिक्षा विभाग ने भी स्कूल प्रबंधनों को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी नई जानकारी के लिए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। आदेश के अनुसार, स्कूल 10 मई के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद ही दोबारा खोले जाएंगे। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।