Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2025 05:48 PM

पंजाब में आम लोगों का घरेलू बजट बिगड़ने वाला है क्योंकि बताया जा रहा है कि घरेलू गैस सिलैंडरों की कीमतों में भारी बढ़ौतरी कर दी गई है।
पंजाब डैस्क :पंजाब में आम लोगों का घरेलू बजट बिगड़ने वाला है क्योंकि बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से घरेलू गैस सिलैंडरों की कीमतों में भारी बढ़ौतरी कर दी गई है। इस बढ़ौतरी के चलते लोगों की जेबों पर अच्छा-खासा बोझ पड़ने वाला है। खबर मिल रही है कि घरेलू गैस सिलैंडर में करीब 50 रुपए की बढ़ौतरी कर दी गई है, जिसके चलते अब सिलैंडर 862 रुपए में मिलेगा, जोकि पहले 812 रुपए का मिला करता था।
बता दें कि राज्य के लोग पहले ही भारी महंगाई की मार झेल रहे हैं और बड़ी मुश्किल से अपनी रोजी रोटी चला पा रहे हैं, वहीं अब घरेलू गैस सिलैंडरों में की करीब 50 रुपए की बढ़ौतरी के चलते लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी और रसोई चलाने के लिए अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बता दें कि यह रेट अकेले पंजाब ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी बढ़ा दिए गए हैं, जिसके चलते लोगों का केंद्र सरकार के प्रति गुस्से की लहर पनप गई है।