शादी कराने का अनोखा Fraud, Haryana-Himachal के युवाओं के लिए खतरे की घंटी!

Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2025 03:45 PM

marriage to aids positive woman through middleman in punjab

दुनिया में मां-बाप अपने बेटे की शादी करने के समय का इंतजार करते हैं तथा समय आने पर अपने बेटे

जालंधर: दुनिया में मां-बाप अपने बेटे की शादी करने के समय का इंतजार करते हैं तथा समय आने पर अपने बेटे के लिए अच्छी, सुंदर और सुशील कन्या को ढूंढते हैं ताकि उनका बेटा बेहतर खुशी-खुशी जिंदगी जीए। इसी मंशा से मां-बाप बेटे के लिए कन्या को ढूंढने के लिए अपने रिश्तेदारों तथा जानकारों से सम्पर्क करते हैं। कई बार तो वे रिश्ता करवाने के लिए बिचौलिए और मैरिज ब्यूरो की तरफ रूख करते हैं ताकि लड़के को अच्छी और पढ़ी लिखी बहू मिल सके।

इसके विपरीत कई मैरिज ब्यूरो का झांसा देकर लोग नशा करने तथा एड्स पॉजीटिव लड़की का रिश्ता करवा देते हैं तथा लाखों हजारों की ठगी मारने के उद्देश्य से झूठी शादी करवा दी जाती है। शादी के बाद जब डोली विदा हो जाती है तो उसके पीछे से बिचौलिए एक कार डोली के पीछे लगा देते हैं तथा लड़की मौका पाकर डोली की कार से नीचे उतर बिचौलिए द्वारा भेजी गई कार में बैठ कर रफू चक्कर हो जाती है। इससे लड़के वालों को लाखों के जेवर तथा बिचौलिए को दी कमीशन का जहां चूना लग जाता है, वहीं उनकी बदनामी भी होती है। अगर कोई लड़के पक्ष से पुलिस के पास शिकायत देता है तो लड़की वालों की तरफ से एंठे लाखों रुपए में से कुछ रकम लड़के पक्ष वालों को वापस दे दी जाती है।

ऐसा ही एक मामला जालंधर के लम्मा पिंड के नजदीक का है, जहां बिचौलिया महिलाओं ने नशे का सेवन करने वाली एक महिला जो एड्स पॉजीटिव है तथा उसकी शादी हिमाचल के एक शरीफ परिवार के लड़के के साथ करवा दी गई। लड़के परिवार को विवाह कर लाई गई बहू पर शक हुआ तो उन्होंने उसका मैडीकल चैकअप करवाया तो उक्त महिला एच.आई.वी (एड्स) पॉजीटिव निकली। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया तथा इस बात की जानकारी सबसे पहले बिचौलिया महिलाओं (जिसमें में से एक करतारपुर तथा एक लम्मा पिंड के नजदीक रहती है) को दी गई। लड़के पक्ष की बात सुनकर पहले तो बिचौलिया महिलाओं ने लड़के वालों को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया, लेकिन जब उनके डराने के बावजूद भी लड़का पक्ष विवाह कर लाई गई महिला को वापस छोड़ने की बात कहने लगा तो उन्होंने कहा कि आप बेशक महिला को वापस भेज दो, लेकिन जो आपने 1 लाख रुपए तथा सोना लड़की को डाला है, वह वापस नहीं मिलेगा।

अगर आप ने पुलिस या किसी अन्य को इस बात के बारे में बताया तो आपकी खैर नहीं। यह सुनते ही सुबह करीब 10 बजे लम्मा पिंड चौक के समीप हिमाचल से परिवार आया और महिला को बिचौलिया महिलाओं तथा एक युवक को सौंप कर चले गए। सूत्र बताते हैं कि बिचौलिया महिलाओं तथा उनके एक साथी ने हिमाचल से आए परिवार को शिकायत देने पर देख लेने की धमकी दी थी तो वह डर गए थे जिस कारण उन्होंने जालंधर में पुलिस तथा किसी अन्य अधिकारी को शिकायत नहीं दी लेकिन उनके एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह हिमाचल में इन ठगों के खिलाफ शिकायत जरूर देंगे ताकि किसी अन्य शरीफ परिवार के साथ कोई धोखा न हो। उन्होंने बताया कि उनके पास बिचौलिया महिलाओं तथा लड़की के शादी के बाद के चित्र भी हैं जो वे पुलिस विभाग को सौंपेंगे। बिचौलिया महिलाएं करतारपुर तथा देहात के कोटला के समीप क्षेत्र से संबंध रखती हैं।

सबसे ज्यादा हरियाणा, राजस्थान तथा हिमाचल के लोग जा रहे हैं ठगे
ठग महिलाओं का एक बड़ा नैटवर्क है जिसमें महिलाएं, पुरुष शामिल हैं तथा इनका नैटवर्क हरियाणा, राजस्थान तथा हिमाचल में फैला हुआ है। बाहरी बिचौलियों से इन ठगों की काफी सैटिंग हैं तथा वे चुनरी चढ़ाकर लड़की ले जाने की बात करते हैं तथा बाद में लड़की का तलाक करवाने को लेकर मोटी रकम मांगते हैं तथा जहां भी सैटिंग हो जाए वहां पर लड़की का तलाक करवाकर लड़के वालों से पैसे ऐंठ लेते हैं।

 

 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

46/2

4.5

Royal Challengers Bangalore

221/5

20.0

Mumbai Indians need 176 runs to win from 15.1 overs

RR 10.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!