Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2025 12:25 AM

पंजाब के पठानकोट जिले में कल सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसके चलते जिले के स्कूल कालेज बंद रहेंगे।
पठानकोट : पंजाब के पठानकोट जिले में कल सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसके चलते जिले के स्कूल कालेज बंद रहेंगे।
जानकारी अनुसार पंजाब के पठानकोट जिले में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर पठानकोट द्वारा स्वामी श्री गुरु नाभा दास महाराज जी के जन्म दिवस के संबंध में 7 अप्रैल को निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के संबंध में यह ऐलान किया गया है। शोभा यात्रा में सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए भी भाग लेना संभव है। इसे ध्यान में रखते हुए, जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर आदित्य उप्पल द्वारा जिले में सरकारी और गैर-सरकारी शैक्षिक संस्थानों में सोमवार, 7 अप्रैल को आधे दिन के लिए स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है।