Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Apr, 2025 07:20 PM

दुनिया में माता-पिता अपने बेटे का विवाह करने के लिए समय का इंतजार करते हैं और जब समय आता है, तो अपने बेटे के लिए एक अच्छी, सुंदर और संस्कारी लड़की ढूंढते हैं ताकि उनका बेटा एक अच्छे और खूबसूरत जीवन में व्यतीत कर सके।
जालंधर (सुनील) : दुनिया में माता-पिता अपने बेटे का विवाह करने के लिए समय का इंतजार करते हैं और जब समय आता है, तो अपने बेटे के लिए एक अच्छी, सुंदर और संस्कारी लड़की ढूंढते हैं ताकि उनका बेटा एक अच्छे और खूबसूरत जीवन में व्यतीत कर सके। इसी उद्देश्य के साथ मां-बाप रिश्तेदारों और जानकारों से संपर्क करते हैं ताकि उन्हें एक उपयुक्त लड़की मिल सके। इसके साथ ही वे रिश्ते करवाने के लिए बिचौलियों और मैरेज ब्यूरो से संपर्क करते हैं ताकि लड़के को एक अच्छी और पढ़ी-लिखी पत्नी मिल सके।
इसके उलट कई मैरेज ब्यूरो वाले लोग नशा करने वाली और एचआईवी पॉजिटिव लड़की का रिश्ता करवा देते हैं और लाखों-हजारों की ठगी करने के उद्देश्य से उनका विवाह झूठा करवा देते हैं। विवाह के बाद जब दुल्हन को ले जाया जाता है, तो बिचौलिये एक कार भेज देते हैं और लड़की मौका पाकर डोली से उतरकर बिचौलिये द्वारा भेजी गई कार में बैठकर फरार हो जाती है।
ऐसा ही एक मामला जालंधर के लम्मा पिंड के पास का है, जहां बिचौलियों ने नशे की आदी एक महिला, जो एचआईवी पॉजिटिव थी, उसका विवाह हिमाचल के एक शरीफ परिवार के लड़के से करवा दिया। लड़के के परिवार को जब इस महिला पर संदेह हुआ, तो उन्होंने उसका मेडिकल चेकअप करवाया और वह महिला एचआईवी पॉजिटिव निकली। इसके बाद परिवार में हलचल मच गई और यह जानकारी सबसे पहले बिचौलियों (जिनमें एक करतारपुर और एक लम्मा पिंड के पास रहता है) को दी गई।
लड़के के परिवार की बात सुनकर बिचौलियों ने पहले तो लड़के वालों को गालियां देना शुरू कर दिया, लेकिन जब लड़के वालों ने उस महिला को वापस भेजने की बात की, तो उन्होंने कहा कि आप लड़की को वापस भेज सकते हैं, लेकिन जो एक लाख रुपये और सोना लड़की को दिया गया है, वह वापस नहीं मिलेगा। अगर आपने पुलिस या किसी और को इस बारे में बताया, तो आपकी खैर नहीं। यह सुनकर लड़का परिवार सुबह 10 बजे लम्मा पिंड चौंक के पास हिमाचल से आया और लड़की को बिचौलियों और एक युवक को सौंपकर चला गया।
बिचौलियों और उनके एक साथी ने हिमाचल से आए परिवार को शिकायत करने पर धमकी दी थी, जिससे वे डर गए और जालंधऱ में पुलिस या किसी अन्य अधिकारी को शिकायत नहीं की। हालांकि, उनके एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे हिमाचल में इन ठगों के खिलाफ शिकायत जरूर करेंगे, ताकि किसी और शरीफ परिवार के साथ धोखा न हो। उन्होंने बताया कि उनके पास बिचौलियों और लड़की के विवाह की तस्वीरें भी हैं, जो वे पुलिस विभाग को सौंपेंगे।
सबसे ज्यादा हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल के लोग ठगे जा रहे हैं ठगों का एक बड़ा नेटवर्क है, जिसमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। इनका नेटवर्क हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल में फैला हुआ है। बाहरी बिचौलियों के साथ इन ठगों की अच्छी सेटिंग है और वे लड़की को लाकर दिखाने की बात करते हैं, फिर बाद में लड़की का तलाक करवा कर मोटी रकम मांगते हैं और जहां भी सेटिंग हो जाती है, वहां लड़की का तलाक करवा कर लड़के वालों से पैसे ठगते हैं।