Edited By Urmila,Updated: 06 Apr, 2025 09:57 AM

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि 2025-26 का बजट पंजाब सरकार ने विधानसभा में पेश किया था जिसे 27 मार्च को पास कर दिया गया था।
जालंधर/चंडीगढ़ (धवन): पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि 2025-26 का बजट पंजाब सरकार ने विधानसभा में पेश किया था जिसे 27 मार्च को पास कर दिया गया था और राज्यपाल ने बजट को अपनी प्रवानगी दे दी थी। उन्होने कहा कि बजट का नाम बदलता पंजाब रखा गया क्योंकि राज्य के लोगों ने 3 वर्ष पहले बदलाव के नाम पर आम आदमी पार्टी को वोट दी थी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों द्वारा 4 वर्ष बाद जमीन पर उतरती थी और साढ़े 3 वर्षों बाद वह लोगों को राहत देती थी।
उन्होंने कहा कि हमने बजट में वायदा किया था कि गांवों की सड़कों की दशा को सुधारा जाएगा और उसे मजबूत बनाएंगे। इसकी शुरूआत अब हो चुकी है। वास्तव में गांवों में सड़कों की आवाजाही को और मजबूत बनाया जाएगा। पहले चरण में 1000 किलोमीटर का टैंडर ग्रामीण सड़कों का लगा दिया है। अब सड़क बनने के बाद मैंटेनैंस की 5 वर्षों की गारंटी रहेगी। इससे पहले पूर्व सरकारों के समय मैंटनैंस की गारंटी एक वर्ष की होती थी। उन्होंने कहा कि अगर सड़क टूटती है तो उसको ठीक करने की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। सबसे पहले फरीदकोट, नवांशहर, बरनाला व पठानकोट में सड़कें बनाने जा रहे हैं।
ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई 10 मीटर रहेगी। इसकी क्वालिटी पर नजर रखने के लिए थर्ड पार्टी से ऑडिट करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार ने क्वालिटी से समझौता किया तो उससे रिकवरी की जाएगी और उसे ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में अब जमीनी स्तर पर बदलता हुआ पंजाब दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा ‘आप’ सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी समझौता नहीं करेगी क्योंकि भ्रष्टाचार को लेकर उसने जीरो टोलरैंस की नीति अपनाई हुई है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने 3 वर्ष पहले सत्ता में आते ही अपना काम शुरू कर दिया था। वित्त मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वह सड़कों की क्वालिटी को लेकर कोई समझौता न करें क्योंकि उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सब पंजाब की जनता के प्रति जवाबदेह हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here