Edited By Urmila,Updated: 24 Mar, 2025 10:16 AM

जालंधर में पिटबुल कुत्ते का अपनी ही मालकिन पर कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार पिटबुल कुत्ता करीब आधा घंटा बेकाबू रहा। बताया जा रहा है।
पंजाब डेस्क: जालंधर में पिटबुल कुत्ते का अपनी ही मालकिन पर कहर देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार पिटबुल कुत्ता करीब आधा घंटा बेकाबू रहा। बताया जा रहा है कि पिटबुल कुत्ते ने 20 मिनट तक महिला को नोचता रहा, महिला को बुरी तरह काट दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गई।
वहीं बताया जा रहा है कि मामला 66 फुट्टी रोड की ओर स्थित ग्रीन वैली कॉलोनी का है जहां महिला कंवलजीत कौर पिटबुल कुत्ते को घर के अंदर ले जाने का प्रयास कर रही थी तो अचानक से पिटबुल कुत्ता बेकाबू हो गया और उसने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला के बेटे ने साहस दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में रस्सी डाली और खींच लिया जिससे महिला की जान बची। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इलाज के बाद महिला को अगले दिन छुट्टी दे दी गई लेकिन पिटबुल कुत्ता रातों रात गायब हो गया। इस उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here