Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 May, 2025 11:27 PM

जालंधर के सुरानुस्सी इलाके में देर रात देखी गई ड्रोन एक्टीविटी के बाद डी.सी. जालंधर ने सूचना जारी की है।
जालंधर : जालंधर के सुरानुस्सी इलाके में देर रात देखी गई ड्रोन एक्टीविटी के बाद डी.सी. जालंधर ने सूचना जारी की है। जिसमें बताया गया है कि सशस्त्र बलों ने रात करीब 9.20 बजे गांव मंड के पास एक ड्रोन को गिराया। विशेषज्ञ दल मलबे की तलाश में हैं। वहीं लोगों से अपील की है कि मलबा दिखे तो उसके पास न जाएं और तुरंत पुलिस स्टेशन को सूचित करें। रात 10 बजे के बाद से जालंधर में कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। डी.सी. ने लोगों से अपील की है कि वे शांत रहें और पटाखे न फोड़ें। एहतियात के तौर पर जालंधर के कुछ इलाकों में लाइट काट दी गई है। कुछ समय बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे।