Jalandhar Mur*der Case मामले में चौकाने वाला खुलासा, जान पुलिस भी रह गई दंग

Edited By Kamini,Updated: 05 May, 2025 04:38 PM

jalandhar woman murder case

शहर के मोता सिंह नगर में महिला की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

जालंधर : शहर के मोता सिंह नगर में महिला की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी उम्र करीब 21 साल वह और विशाखापटन का रहने वाला है। सबसे हैरानी की बात है कि आरोपी कार्तिक बीटैक का स्टूडैंट है और जालंधर-फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। 

गौरतलब है कि, शहर के मोता सिंह नगर की कोठी नंबर-325 में रहती विनोद कुमारी दुग्गल का कुछ दिन पहले लूट की वारदात के दौरान हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि 1 मई को उन्हें विनोद कुमारी दुग्गल की हत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच के लिए टीमे गठित करके गुत्थी को सुलझाने के प्रयास शुरू किए गए।

डीसीपी मनप्रीत सिंह ने आगे बताया कि, इस संबंध में 2 मई को बस अड्डा चौकी की पुलिस द्वारा हत्या की धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत 73 नंबर एफ. आई.आर. थाना डिवीजन नंबर-6 मॉडल टाऊन में दर्ज कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी कार्तिक ने पहले रेकी थी। उन्होंने कहा कि लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घटना को अंजाम दिया है। आरोपी घर से 2 बैंगल और 2 अंगूठी चुराकर फरार हो गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि, आरोपी कार्तिक ने लोन लिया हुआ था और लोन की किस्त चुराने के लिए उसने पहली बार घटना को अंजाम दिया है। जांच दौरान ये भी सामने आया है कि, कार्तिक के पिता का निधन हो चुका है। घर में माता और बहन रहती है और वह खेतीबाड़ी करते है। कार्तिक पर एक लाख रुपए का एजुकेशन का कर्जा था, जिसके चलते उसने लूट की वारदात की प्लानिंग बनाई। पुलिस ने आगे कहा कि आज कार्तिक को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी कार्तिक से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। 

बता दें, वारदात के दौरान महिला विनोद कुमारी दुग्गल घर पर अकेली थी और उसके पति किसी काम से बाहर गए थे। जब उसके पति भीमसेन दुग्गल अपने पुत्र सत प्रकाश के साथ 2 घंटे बाद घर लौटे तो उनकी पत्नी मृतक हालत में घर में पड़ी हुई थी और इस दौरान उसके हाथ में पहनी सोनी की अंगूठिंया व सोने के कड़े सहित मोबाइल फोन गायब था। परिवार ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

133/7

20.0

Delhi Capitals are 133 for 7

RR 6.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!