Edited By Kamini,Updated: 07 Apr, 2025 05:29 PM

पंजाब भर में आज विजिलेंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है।
पंजाब डेस्क : पंजाब भर में आज विजिलेंस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने आज जालंधर सहित कई शहरों के RTA दफ्तरों में रेड से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसर विजिलेंस विभाग की टीम ने जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, फिरोजपुर, पठानकोट, कपूरथला में रेड की है।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान विजिलेंस टीम दफ्तरों को सील कर दिया गया, किसी को भी अंदर-बाहर आने जाने नहीं दिया जा रहा था। इस मौके ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें अंदर ही बंद कर दिया। दफ्तर के अंदर आए लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा था। विजिलेंस टीमों ने ड्राइविंग ट्रैक और दफ्तरों में रेड करके कई कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया है वहीं ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज को जब्त कर लिया है।
बता दें, RTA दफ्तर में हेराफेरी के मामला सामने आ रहे थे। दफ्तारों भ्रष्टाचार की भी जानकारी मिल रही थी। इस इस मुद्दे को लेकर जालंधर के नार्थ से विधाक बावा हैनरी में भी विधानसभा सेशन में भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना था कि फिल्लौर में ड्राइविंग टेस्ट 100 फीसदी पास हो जाते है जबकि होशियार व अन्य जिलों में भी ड्राइविंग टेस्ट शत प्रतशित है। ये सभी बड़ी धांधली के संकेत हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here