Edited By Vatika,Updated: 15 Dec, 2025 03:49 PM

अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और धुंध में और ..
टांडा उड़मुड़ (परमजीत सिंह मोमी): पंजाब में घने कोहरे का कहर दिखाई देने लगा है। टांडा इलाके में छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह-सुबह हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच घने कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जालंधर–पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग, टांडा–होशियारपुर मार्ग और टांडा–श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए।
हालांकि पिछले कई दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है, लेकिन आज तड़के ठंड के साथ-साथ कई जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे बचाव के लिए सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक विभाग ने कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड और धुंध में और अधिक इजाफा हो सकता है।