Edited By Tania pathak,Updated: 21 Feb, 2021 12:59 PM

गांव राजिन्दर नगर की विवाहिता की तरफ से फंदा लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है।
फतेहगढ़ साहब (जज्जी): गांव राजिन्दर नगर की विवाहिता की तरफ से फंदा लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। थाना मूलेपुर की सब -इंस्पेक्टर इतिका मित्तल और सहायक थानेदार गुलजार सिंह ने बताया कि छोटा सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी महमूदपुर पटियाला ने पुलिस को शिकायत की है कि उसकी लड़की पिंकी कौर का विवाह 25 जनवरी 2020 को गुरसेवक सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी राजिन्दर नगर ज़िला फतेहगढ़ साहब के साथ हुआ था परन्तु विवाह से लगभग 2 महीने बाद ही पिंकी कौर को दहेज कम लाने पर उसका ससुराल तंग करने लगा।
ये भी पढ़े: मैट्रीमोनियल साइट पर खुद को इंगलैंड का बता पहले युवती को फंसाया और फिर...

ये भी पढ़े: चालक ने ट्रक में ही फंदा लगा किया Suicide, सामने आई बड़ी वजह
पिंकी कौर को पति गुरसेवक सिंह, चरनजीत कौर सास, करनैल सिंह ससुर और गुरजीत सिंह सोनी देवर दहेज के लिए अकसर ताने देते रहते थे। इस बारे में पिंकी के ससुराल परिवार को कई बार समझाया परन्तु वह वह तंग करते रहे, जिससे दुखी होकर पिंकी ने घर में ही फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। इस संबंधी थाना मूलेपुर में मृतक पिंकी कौर के पिता के बयानों पर कथित आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिवार के हवाले कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here