Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Jul, 2025 05:21 PM

थाना बंगा के अधीन आते गांव रसूलपुर में एक पत्नी ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
बंगा (राकेश) : थाना बंगा के अधीन आते गांव रसूलपुर में एक पत्नी ने जहर निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
इस संबधी थाना सदर बंगा पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृत मनप्रीत कौर की माँ बलविंदर कोर ने बताया कि वह उक्त पते पर रहती है, और उसकी दो बेटियां हैं। एक बेटी विदेश में है और छोटी मनप्रीत कोर का विवाह 11 नवंबर 2022 को हरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव रसूलपुर के साथ हुआ था। उसने बताया कि शादी के लगभग एक वर्ष बाद हरप्रीत सिंह उसकी बेटी मनप्रीत कौर से लड़ाई-झगड़ा करने लग पड़ा और उसकी सास भी उसकी बेटी को खूब ताने महने मारती रहती थी। उसने कहा कि मेरी बेटी ने 15 अक्टूबर 2024 को एक लड़के को जन्म दिया, जिसके बाद उसके पति हरप्रीत सिंह ने उसे और भी ज़्यादा तंग परेशान करना शुरू कर दिया। 30 जून 2025 को वह अपनी बेटी मनप्रीत कौर से मिलने के लिए गांव रसूलपुर आई थी। इस दौरान उन्हें अपने जवाई हरप्रीत का बर्ताव बिल्कुल ठीक नहीं लगा। इस पर उसकी बेटी ने उन्हें बताया कि उसका पति उस से कहता है कि वह 15 लाख रुपये उस से लेकर उसे तलाक दे दे। उसने कहा कि वह अपनी बेटी और जवाई को समझाकर साय वापस अपने गांव आ गई और अपनी बेटी को गांव पहुंचने का फोन किया, लेकिन उस ने उनका फोन नहीं उठाया। उसने बताया कि कुछ देर बाद उसकी सास परमिंदर कौर का फोन आया और उसने बताया कि मनप्रीत कोर ने कोई जहरीली दवाई खा ली है और वह उसे अस्पताल ले कर जा रहे है। उनको बाद में पता चला कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है। जिसकी 01 जुलाई को उपचार अधीन उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मृतक मनप्रीत कौर की माँ बलविंदर कोर की मिली शिकायत पर और उसके द्वारा दिये बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतक मनप्रीत कौर के पति हरप्रीत सिंह, सास परमिंदर कौर, ससुर सतनाम सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पति हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी दोनों सदस्यो की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्हें भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।