ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Feb, 2021 10:01 AM

many trains will remain affected due to traffic block

दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया........

जैतो(रघुनंदन पराशर): दिल्ली मंडल के घरौंडा-बजीदा जटां रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के कारण 7 फरवरी को 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा जिसके कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। 

ये ट्रेनें होंगी आंशिक रूप से रद्द
7 फरवरी को चलने वाली 04508/04507 फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त/से प्रारम्भ करेगी। 6 फरवरी को चलने वाली 02715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त करेगी। वहीं 7 फरवरी को चलने वाली 02716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन से प्रारम्भ करेगी। 6 फरवरी को चलने वाली 01841 खजुराहो-करूक्षेत्र एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन पर समाप्त करेगी और 7 फरवरी को चलने वाली 01842 करूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन से आरम्भ करेगी।

ये ट्रेनें होंगी लेट
7 फरवरी को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को अम्बाला-कुरूक्षेत्र के बीच 30 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 6 फरवरी को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे चलाया जाएगा। 6 फरवरी को चलने वाली 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!