ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, पढ़ें पूरी खबर

Edited By Sunita sarangal,Updated: 06 Feb, 2021 10:01 AM

many trains will remain affected due to traffic block

दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक किया........

जैतो(रघुनंदन पराशर): दिल्ली मंडल के घरौंडा-बजीदा जटां रेलवे स्टेशन के बीच गार्डर लगाए जाने के कारण 7 फरवरी को 4 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा जिसके कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। 

ये ट्रेनें होंगी आंशिक रूप से रद्द
7 फरवरी को चलने वाली 04508/04507 फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस स्पेशल अपनी यात्रा अम्बाला छावनी पर समाप्त/से प्रारम्भ करेगी। 6 फरवरी को चलने वाली 02715 नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त करेगी। वहीं 7 फरवरी को चलने वाली 02716 अमृतसर-नांदेड सचखंड एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली स्टेशन से प्रारम्भ करेगी। 6 फरवरी को चलने वाली 01841 खजुराहो-करूक्षेत्र एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन पर समाप्त करेगी और 7 फरवरी को चलने वाली 01842 करूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत स्टेशन से आरम्भ करेगी।

ये ट्रेनें होंगी लेट
7 फरवरी को चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को अम्बाला-कुरूक्षेत्र के बीच 30 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 6 फरवरी को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस स्पेशल को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 02.00 बजे चलाया जाएगा। 6 फरवरी को चलने वाली 02025 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत के बीच 60 मिनट देरी से चलाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!