Edited By Vatika,Updated: 19 Nov, 2019 05:33 PM

गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब के परिसर में एक लड़के को एक सिख नौजवान ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फतेहगढ़ साहिब: गुरुद्वारा श्री भोरा साहिब के परिसर में एक लड़के को एक सिख नौजवान ने बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, गुरुद्वारा भोरा साहिब अंदर एक लड़का -लड़की बैठ कर पाठ सुन रहे हैं। इसी बीच एक सिख नौजवान वहां आकर लड़के को बाहर ले जाता है और यह कह कर उसकी मारपीट करता है कि वह गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा भंग कर रहे हैं। इस संबंधित जब गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर नत्था सिंह से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि गुरुद्वारा परिसर में हुई यह घटना निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह किसी की मारपीट करने की इजाज़त नहीं है। अगर उक्त लड़की लड़का कोई गलत हरकत कर रहे थे तो उनको वहां सेवकों को या फिर ग्रंथी सिंहों को इस बारे जानकार करवाना चाहिए था। इस तरह मारपीट करने और वीडियो वायरल करके किसी की ज़िंदगी ख़राब करना गलत है।