Edited By Vatika,Updated: 06 May, 2025 08:54 AM

शराब के कारण ठेकेदारों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्हें यह भय सता रहा है कि कहीं उन्हें लेने के देने न पड़ जाएं।
जालंधर/चंडीगढ़: पंजाब में चंडीगढ़ से गैर-कानूनी रूप से चोरी-छिपे आ रही शराब के कारण ठेकेदारों की चिंताएं बढ़ गई हैं और उन्हें यह भय सता रहा है कि कहीं उन्हें लेने के देने न पड़ जाएं। शराब ठेकेदारों का मानना है कि चंडीगढ़ से पिछले कुछ समय से तेजी से अवैध रूप से शराब का आना जारी है। शराब ठेकेदार का यह मामला आबकारी विभाग के अधिकारियों के नोटिस में ला चुके हैं परंतु फिर भी अभी तक कोई कदम विभाग द्वारा उठाए नहीं गए हैं। अब ठेकेदार इस मामले को लेकर आबकारी मंत्री से भी मिलने की सोच रहे हैं क्योंकि विधानसभा में नई आबकारी नीति पेश करते समय भरोसा दिया गया था कि अवैध शराब को हर हाल में रोका जाएगा।
ठेकेदारों का कहना है कि इस बार उन्हें बड़े महंगे दामों पर ठेके लेने पड़े हैं क्योंकि सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में शराब के ग्रुपों की कीमत को काफी बढ़ा दिया था। ठेकेदारों का कहना है कि पंजाब के शहरों की गलियों, मोहल्लों में चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर लाई गई शराब बिक रही है। उन्होंने बताया कि सरकार को तुरंत चंडीगढ़ से पंजाब में आने वाले सभी स्थानों पर चौकसी बढ़ानी होगी और साथ ही शहरों में अवैध रूप से बिक रही सस्ती शराब की बिक्री पर रोक लगानी होगी। ठेकेदारों ने कहा कि चंडीगढ़ में शराब की कीमत पंजाब की तुलना में काफी कम है।
ऐसी परिस्थितियों में लोग चंडीगढ़ से चोरी-छिपे शराब खरीद कर पंजाब ला रहे हैं। ठेकेदारों का कहना है कि उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार तथा आबकारी विभाग को कदम उठाने होंगे अन्यथा ठेकेदारों को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार मिल कर यह मामला मुख्यमंत्री भगवंत मान के ध्यान में भी लाएंगे क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब व ठेकेदारों के हितों में सख्ती करने के आदेश विभाग को दिए जा सकते हैं।