Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Jul, 2025 11:20 PM

पंजाबी सिंगरों के बाद अब एक हरियाणवी सिंगर के विवादों में घिरने का मामला सामने आया है।
पंजाब डैस्क : पंजाबी सिंगरों के बाद अब एक हरियाणवी सिंगर के विवादों में घिरने का मामला सामने आया है। पंजाब यूनिवर्सिटी में 28 मार्च को आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो के दौरान दो बड़े विवाद सामने आए — एक ओर जहां मासूम शर्मा पर बैन किए गए गाने "चंबल के डाकू" को गाने को लेकर FIR दर्ज हुई है, वहीं दूसरी ओर इसी कार्यक्रम के दौरान एक छात्र की चाकू मारकर हत्या भी कर दी गई।
कार्यक्रम से पहले यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने आयोजकों से लिखित रूप में यह सुनिश्चित कराया था कि कार्यक्रम में कोई भी बैन या आपत्तिजनक गाना नहीं गाया जाएगा। इसके बावजूद मासूम शर्मा ने “चंबल के डाकू” जैसे गाने गाए, जिस पर सरकार पहले ही प्रतिबंध लगा चुकी है। इसके चलते सेक्टर-11 थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है और कहा है कि सिंगर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान पीयू के छात्र आदित्य ठाकुर (निवासी नालागढ़) की स्टेज के पीछे चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए इस तरह के जघन्य अपराध ने सभी को चौंका दिया है।
एक ही रात में बैन गाने का लाइव प्रदर्शन और एक छात्र की हत्या — क्या यह यूनिवर्सिटी प्रशासन और सिक्योरिटी की बड़ी चूक नहीं है? सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर आयोजकों ने पूर्व अनुमति में प्रतिबंधों को स्वीकार किया था, तो फिर उन पर निगरानी क्यों नहीं रखी गई? वहीं मासूम शर्मा के शो के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि उन्होंने पूरी भीड़ के सामने “चंबल के डाकू” गाना गाया। वीडियो पर कई यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं, वहीं कुछ उनके समर्थन में भी सामने आए हैं।