कोटकपूरा में जबरदस्त गैंगवार, अंधाधुंध चली गोलियां, 1 की मौत
Edited By Vatika,Updated: 22 Jun, 2021 01:37 PM

कोटकपूरा के ऋषि नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गैंगवार की घटना सामने आई है
कोटकपूरा: कोटकपूरा के ऋषि नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गैंगवार की घटना सामने आई है। इस गैंगवार में करीब 15 रौंद से अधिक फायर हुए हैं , जिसमें एक नौजवान की मौत भी हो गई। मृतक की पहचान फ़िरोजपुर जिले के रहने वाले दीपक सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार होकर आए कुछ नौजवानों ने हरवेल सिंह नामक नौजवान पर हमला करना था। मोटरसाइकिल सवारों ने जब गोली चलाईं तो हरवेल सिंह ने भी अपने बचाव में गोलियां चलानीं शुरू कर दीं। इस गैंगवार दौरान एक नौजवान की मौत हो गई।

मृतक की पहचान दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी पलवाल फ़िरोज़पुर के रूप में हुई है। उधर गैंगवार की घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।