Edited By Urmila,Updated: 19 Feb, 2022 11:04 AM
पंजाब विधान सभा चुनाव जोरों पर हैं। हर एक राजनीतिक नेता ने अपनी पार्टी के हक में जमकर प्रचार किया गया जिस दौरान उनके द्वारा खुल कर खर्चा भी किया गया। चुनावों दौरान 9 हलकों...
जालंधरः पंजाब विधान सभा चुनाव जोरों पर हैं। हर एक राजनीतिक नेता ने अपनी पार्टी के हक में जमकर प्रचार किया गया जिस दौरान उनके द्वारा खुल कर खर्चा भी किया गया। चुनावों दौरान 9 हलकों में उम्मीदवारों ने 4 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च किया जबकि प्रत्येक उम्मीदवार चुनाव प्रचार दौरान 40 लाख रुपए तक ही खर्च करने की अनुमति दी गई थी। इन खर्चों पर चुनाव आयोग द्वारा पूरी तरह निगरानी की गई है।
यह भी पढ़ें : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भयानक सड़क हादसे में नवजात बच्चे की मौत
आपको बता दें कि 9 विधान सभा सीटों पर 126 उम्मीदवार हैं जिन्होंने 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किया है। 18 फरवरी तक खर्च किए गए खर्चे का ब्योरा एक्सपेंडिचर आफिसर आई.आर.एस. डा. सत्यापाल मीना के नेतृत्व में लिया गया। जानकारी अनुसार चुनाव प्रचार दौरान सबसे ज्यादा खर्चा बावा हैनरी व मनोरंजन कालिया की तरफ से किया गया है। इसके अलावा चुनाव प्रचार दौरान अन्य उम्मीदवार फिल्लौर से विक्रमजीत चौधरी 10,15,849, जालंधर वेस्ट से मोहिंदर भगत 18,33,894, आदमपुर से पवन टीनू 13,86,858, नकोदर से गुरप्रताप सिंह वडाला 12,85,286, शाहकोट से हदेव सिंह लाडी 11,86,396, करतापुर से चौधरी सुरिंदर सिंह 14,42,418, जालंधर कैंट से सर्बजीत मक्कड़ 15,02,939, जालंधर सैंट्रल से मनोरंजन कालिया 19,48,457, जालंधर नार्थ से बावा हैनरी 25,11,793 ने अपने-अपने हलके में सबसे ज्यादा खर्च किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here