Edited By Vatika,Updated: 13 Apr, 2022 08:45 AM

गांव मस्तेवाला में पुरानी रंजिश में आम आदमी पार्टी के एक वर्कर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
जीरा(अकालियां वाला): गांव मस्तेवाला में पुरानी रंजिश में आम आदमी पार्टी के एक वर्कर की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए दलजीत सिंह (34) के भाई गुरप्रीत सिंह ने सिविल अस्पताल जीरा में बताया कि वह और उसका भाई दलजीत सिंह, जो आम आदमी पार्टी का वर्कर था, गेहूं की कटाई के लिए मोटरसाइकिल पर अपने खेत में चक्कर लगाने जा रहा था।
रास्ते में पहले से ही बैठे निरवैल सिंह, बख्शीश सिंह, लक्खा सिंह, रणजीत सिंह, गुरदयाल सिंह व सोनू आदि ने उन्हें घेर लिया। निरवैल सिंह ने उसके भाई दलजीत सिंह पर पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। 2 गोलियां उसके भाई के सिर में लगीं जिससे उसकी वहीं मौत हो गई।सूचना मिलने पर संदीप सिंह मंड डी.एस.पी. जीरा घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल जीरा पहुंचाया। गौरतलब है कि दोनों पक्षों में पिछले लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी जिसको लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस पर्चे भी दर्ज करवाए हुए हैं।