विधानसभा में अभी तक मंजूर नहीं हुआ खैहरा और फूलका का इस्तीफा, पढ़ें क्या है वजह

Edited By Suraj Thakur,Updated: 22 Feb, 2019 12:36 PM

khaira and phoolka resignation not approved in vidhan sabha

पंजाब विधानसभा से विधायक एचएस फूलका और विधायक सुखपाल खैहरा का अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा से विधायक एचएस फूलका और विधायक सुखपाल खैहरा का अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। बजट सत्र के आठवें दिन यह जानकारी सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि एचएस फूलका का इस्तीफा सही फॉरमैट में प्राप्त न होने के कारण स्वीकार नहीं किया गया है। उनके इस्तीफे के बारे में कानूनी राय ली जा रही है। जबकि सुखपाल खैहरा का इस्तीफा इसलिए मंजूर नहीं किया गया क्योंकि वह नोटिस ही रसीव नहीं कर रहे हैं।PunjabKesariखैहरा के घर पर जब भी नोटिस देकर किसी को भेजा जाता है, तो उनके परिवार के सदस्य नोटिस लेने से यह कह कर इनकार कर देते हैं कि वह घर पर नहीं हैं। इस बीच कुछ विधायकों ने इस बात पर भी आपत्ति जाहिर की कि वह इस्तीफा देने के बावजूद विधानसभा से वेतन ले रहे हैं। आप से निष्कासित खैहरा से स्पष्टीकरण लेने के लिए पंजाब विधानसभा अब नोटिस प्रकाशित करवाएगी। खैहरा ने पार्टी से इस्तीफा देकर पंजाबी एकता पार्टी का गठन कर लिया है। जबकि फूलका ने 1984 के दंगों की वकालत करने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!