Kaun Banega Crorepati की Hot Seat पर पहुंची पंजाब की बेटी, खुशी से झूमा परिवार

Edited By Vatika,Updated: 30 Oct, 2024 04:00 PM

kaun banega crorepati

जिले को लगे पिछड़ेपन के दाग को क्षेत्र की बेटियों ने धो दिया है।

बरेटा: जिले को लगे पिछड़ेपन के दाग को क्षेत्र की बेटियों ने धो दिया है। सुप्रसिद्ध कौन बनेगा करोड़पति शो में बुढलाडा की नेहा बजाज के बाद अब बरेटा की बेटी सैफी सिंगला, जो पंजाब में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ने कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बुढलाडा के विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम ने बेटी की इस उपलब्धि के बाद सैफी के घर पहुंचकर परिवार को बधाई देते कहा कि उनके क्षेत्र के विद्यार्थी पूरे भारत में छाए हुए हैं, भले ही वे नीट परीक्षा, आईएएस, आईपीएस,पीसीएस, आईआरएस,एआईएमएसी,आईआईटीएस,साइटिस्ट,डॉक्टर इत्यादि पदों पर पहुंचकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बरेटा बेशक पिछड़ा माने जाना वाला मानसा जिले की छोटी मंडी है, लेकिन शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो, जहां बरेटा के बच्चों और युवाओं ने अपने कदम न जमाए हों। बरेटा मंडी की बेटी सैफी सिंगला पुत्री संजीव कुमार ने पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि से जहां परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, वहीं क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए भी यह प्रेरणा का स्रोत बन गई है। कौन बनेगा करोड़पति का यह एपिसोड्स 30 अक्टूबर 2024 ( बुधवार) को टेलीकास्ट होंगा। नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान लछमन दास (सलेमगढ़) ने अपनी पोती के इस मुकाम पर पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते कहा कि सैफी जैसी बेटियां हर घर में पैदा होनी चाहिए जो माता-पिता सहित पूरे देश का नाम रोशन करेंगी। बरेटा की बेटी सैफी सिंगला और परिवार को सभी स्थानीय निवासी बधाई देने के लिए उत्सुक हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!