Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 11:58 PM
शहर में स्थित इलाका बस्ती नौ में लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कुछ बाइक सवार लुटेरों ने एक राहगीर को निशाना बनाया है, जिससे मोबाइल व 10 हजार की नकदी छीन लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं।
जालंधर : शहर में स्थित इलाका बस्ती नौ में लूट की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कुछ बाइक सवार लुटेरों ने एक राहगीर को निशाना बनाया है, जिससे मोबाइल व 10 हजार की नकदी छीन लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं। लूट का शिकार हुए व्यक्ति का कहना है कि वह बेटे का सामान लेने मार्कीट जा रहे थे कि रास्ते में लुटेरों ने उन्हें निशाना बनाया और मोबाइल छीन कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ित ने कहा कि मोबाइल छीनने के बाद कुछ युवकों की मदद से लुटेरों का पीछा किया गया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है।