Edited By Tania pathak,Updated: 26 Apr, 2021 06:19 PM

जालंधर के श्रीराम न्यूरो सेंटर में कोरोना संकट के बीच एक और बड़ी मुश्किल सामने आ गई है।
जालंधर(सोनू): जालंधर के श्रीराम न्यूरो सेंटर में कोरोना संकट के बीच एक और बड़ी मुश्किल सामने आ गई है। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते जालंधर में ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी भारी किल्लत है, जिसका प्रभाव श्रीराम न्यूरो सेंटर पर बहुत अधिक पड़ रहा है। श्रीराम न्यूरो सेंटर के डॉक्टर दीपांशु सचदेवा ने कहा कि उन्हें रोजाना सिर्फ 2 ऑक्सीजन सिलेंडर ही मुहैया करवाए जा रहे है, जबकि उनको 15 सिलेंडर की रोजाना जरूरत पड़ रही है। उन्होंने आगे बताया कि संकट से पहले रोजाना उन्हें 30 सिलेंडर मिलते थे लेकिन अब उन्हें इसकी भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि बीते दिन ही दो न्यूरो मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए आगे अस्पताल में रैफर करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कटना वायरस के चलते बाकी मरीजों को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।