Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jul, 2021 02:00 PM

लंम्मा पिंड चौक में मामूली बात को लेकर दो महिलाओं समेत 5 लोगों ने एक युवक और महिला को बेरहमी से पीटा। लेकिन वहां नाके पर मौजूद थाना रामामंडी की पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही....
जालंधर(सोनू): लंम्मा पिंड चौक में मामूली बात को लेकर दो महिलाओं समेत 5 लोगों ने एक युवक और महिला को बेरहमी से पीटा। लेकिन वहां नाके पर मौजूद थाना रामामंडी की पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही। बताया जा रहा है कि लंम्मा पिंड चौक में रहने वाली 2 महिलाओं ने तीन अन्य लोगों समेत एक युवक को सड़क पर फेंक कर डंडो से खूब पीटा और उसे खून से लथपथ कर दिया। इस पूरे मामले में हैरानीजनक बात यह थी कि वहां खड़े लोग वह थाना रामामंडी की पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही।
पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए कई सवाल!
घायल युवक की पत्नी जब वहां आई तो उसने बचाने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने घायल युवक की पत्नी को भी पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना के बाद अब पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में इस तरह की घटना कैसे हो सकती है। इस घटना संबंधी जब एस.एच.ओ. थाना रामामंडी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो लड़ाई झगड़ा हुआ उसकी कोई भी शिकायत उनके पास नहीं आई है। फिर उन्होंने कहा कि वहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था। सवाल किए जाने पर कहा कि अगर ऐसी कोई शिकायत उनके पास आती है तो मौजूदा ए.एस.आई. को बुलाकर स्थिति पर पूरी जानकारी लेंगे और जो बनती कानूनी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here