Edited By Vatika,Updated: 09 Aug, 2024 11:31 AM
लोगों ने कार को बीच सड़क से उठा कर साइड पर किया।
जालंधर(वरुण): सोढल चौक पर गत देर रात करीब अढ़ाई बजे एक काले रंग की ऑल्टो कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार जिस समय उक्त हादसा हुआ तब कार में 2 दोस्त सवार थे, जो गाड़ी की इसी हालत में पूरी रात कार में सोते रहे और सुबह होने पर बाहर निकले। आस-पास के दुकानदारों की माने तो युवक यह कह कर गए थे कि वह बाइक लेकर आ रहे है और फिर वापिस आकर गाड़ी को मकेनिक के पास छोड़ देंगे।
बताया जा रहा है कि कार के अंदर से सोडे की बोतल, ग्लास और नमकीन भी मिला है। कार के फ्रंट और बैक शीशे पर पंजाब पुलिस के स्टीकर लगे हुए थे। फिलहाल युवक गाड़ी लेने के लिए नही आए है। लोगों ने कार को बीच सड़क से उठा कर साइड पर किया।