Edited By Tania pathak,Updated: 24 Jul, 2021 02:33 PM

पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने आज पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी पर बड़ा बयान दिया है। सुनील जाखड़ ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब की कांग्रेस पार्टी में कई अकाली दल और बीजेपी के एजेंट शामिल है...
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने आज पार्टी के बीच चल रही गुटबाजी पर बड़ा बयान दिया है। सुनील जाखड़ ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब की कांग्रेस पार्टी में कई अकाली दल और बीजेपी के एजेंट शामिल है। उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है जिसकी बात वह हाईकमान के साथ भी कर चुके है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि वह इन लोगों के बारे में नवजोत सिंह सिद्धू को भी बता चुके है। सिद्धू जल्द ही इनके नाम का खुलासा कर कड़ी कार्रवाई करेंगे। जाखड़ ने आरोप लगाया कि पार्टी में ऐसे लोग है जिनके सीधे अरविन्द केजरीवाल और अमित शाह से तार जुड़े हुए है। इनके नाम के खुलासे आने वाले दिनों में किए जाएंगे।