IPS कुंवर विजय प्रताप सिंह को लेकर घिरी सरकार, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Edited By Vaneet,Updated: 07 Jun, 2019 07:24 PM

ips kunwar vijay pratap singh election commission sent notice

लोकसभा चुनाव दौरान तबादलेके बावजूद कुंवर विजय प्रताप के एसआईटी की जांच में शामिल रहने के बाद अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पंजा...

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव दौरान तबादलेके बावजूद कुंवर विजय प्रताप के एसआईटी की जांच में शामिल रहने के बाद अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है। इस नोटिस में पूछा गया है कि तबादले के बावजूद कुंवर विजय प्रताप ने एसआईटी का हिस्सा बन कर काम कैसे किया। दरअसल, अकाली दल की तरफ से बीते दिन चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी कि चुनाव आयोग के आदेशों के बावजूद कुंवर विजय प्रताप न सिर्फ एसआईटी की मीटिंग में शामिल होते रहे, बल्कि वह जांच का हिस्सा भी बनते रहे हैं। इस पर चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर आज (शुक्रवार को) ही जवाब देने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि अकाली दल के राज्यसभा मैंबर नरेश गुजराल की शिकायत पर 8 अप्रैल को चुनाव आयोग ने कुंवर विजय प्रताप की एसआईटी से छुट्टी कर दी थी, और उनको आई.जी. काउन्टर इंटेलिजेंस तैनात किया था परन्तु इसके उलट कुंवर विजय प्रताप के एसआईटी की जांच में शामिल रहने का मामला काफी गरमा गया था, जिस पर अकाली दल ने फिर चुनाव आयोग को शिकायत करके इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की थी। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!