Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2025 03:29 PM

अंतराष्ट्रीय स्तर की वुशू खिलाड़ी एवं कोच अंजली गिल की गत शाम टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर हुए एक दुखद सड़क हादसे में मौत हो गई।
टांडा उड़मुड़ (पंडित): अंतराष्ट्रीय स्तर की वुशू खिलाड़ी एवं कोच अंजली गिल की गत शाम टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर हुए एक दुखद सड़क हादसे में मौत हो गई। टांडा पुलिस ने इसके लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसा शाम के समय उस समय हुआ जब मोहल्ला सुनयारा टांडा निवासी प्रकाश सिंह की पुत्री अंजली गिल अपने स्टूडेंट प्रथम पुत्र धर्मेंद्र निवासी जाजा के साथ गुरुद्वारा पुल पुख्ता साहिब से माथा टेकने के बाद मोटरसाइकिल पर वापस लौट रही थी, तभी गांव सहबाजपुर के निकट एक लापरवाह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे अंजली गिल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जालंधर के एक अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए प्रथम के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक संतोख सिंह पुत्र अनूप निवासी गादरिया (घुम्मन कला) गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानेदार बलवीर सिंह दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। वैद क्रॉसफिट क्लब और टांडा यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब की वुशु कोच अंजली की असामयिक मृत्यु से क्षेत्र के एथलीटों और खेल प्रमोटरों में शोक की लहर है।
इसी प्रकार, गांव पंडोरी के निकट मोटरसाइकिल और स्कूटर की टक्कर में परमजीत कौर पत्नी केवल सिंह और बाबू राम घायल हो गए। जबकि स्कूटर सवार सीमा और उसका ढाई साल का बेटा शानवीर कल दोपहर अड्डा सरां के निकट मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गए। जबकि मोटरसाइकिल सवार हर किशोरी और उसकी पत्नी रेखा कंधाली नारंगपुर घायल हो गए।
लोपोके निवासी चार वर्षीय जशनदीप सिंह और बटाला निवासी राजिंदर सिंह देहरीवाल का बेटा तजिंदर सिंह गत सुबह अड्डा सरां के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।
बीती शाम एक्टिवा सवार नवजोत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह व पिंदर निवासी कंधाला जट्टा अड्डा कलोया के निकट किसी वाहन की टक्कर में घायल हो गए। घायलों को सड़क सुरक्षा बल के थानेदार तजिंदर सिंह की टीम ने टांडा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here