Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Aug, 2025 07:09 PM

होशियारपुर जिले के हरियाना क्षेत्र में बिजली कट लगने की सूचना है।
हरियाना (आनंद): होशियारपुर जिले के हरियाना क्षेत्र में बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे जानकारी देते पी.एस.पी.सी. एल., उपमंडल अधिकारी हरियाना, इंजीनियर सतनाम सिंह ने बताया कि 11 के.वी. नवें घर फीडर तथा 11 के.वी. बसी मारूफ कंडी ट्यूबलां वाले फीडर से 30 अगस्त को इन फीडरों के 11 के.वी. पोल गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण गिर गए थे, जिसके कारण 11 के.वी. लाइनों के तार नीचे हो गए हैं। पोल पुनः लगाने तथा पेड़ों की छंटाई के लिए सुबह 11 बजे से सायं 6.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसके कारण नवें घर, कांटीयां, बसी मरूफ, बसी मारूफ, सियाला, बसी मारूफ, हुसैनपुर, बसी कासो, बागपुर, खाखड़ी रोड आदि गांवों में घरों, फैक्टरियों व मोटरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।