Edited By Urmila,Updated: 25 Aug, 2025 04:46 PM

पिछले कल से हो रही भारी बरसात का विभिन्न स्थानों पर विकराल रूप देखने को मिला।
हाजीपुर (जोशी): पिछले कल से हो रही भारी बरसात का विभिन्न स्थानों पर विकराल रूप देखने को मिला। इस कारण क्षेत्र के कई लोगों के घरों में पानी भरा और कई गांवों के रास्ते पानी में बह गए। गांव सवार में सत्संग घर के पास बरसात के कारण कंडी नहर के किनारे बनी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, जिस कारण किसी समय भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में ब्लाक समिति सदस्य सुदर्शन सिंह आसफपुर, पूर्व सरपंच बडालियां मनमोहन सिंह तथा क्षेत्र के समाज सेवक ठाकुर हरविंदर सिंह बडालियां ने बताया कि भारी बरसात का पानी गांव सवार में बने सत्संग घर के पास से कंडी नहर की बनी सड़क को बहा ले गया। इस कारण सड़क तो ऊपर खड़ी है, लेकिन नीचे से मिट्टी सारी की सारी पानी में बह गई है। उन्होंने बताया कि अगर कोई गलती से भी वाहन यहां से गुजरा तो वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है।
उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कंडी नहर विभाग ने इस समस्या की ओर ध्यान न दिया तो आने वाले दिनों में भारी बरसात होती है तो कंडी नहर टूट सकती है जिससे गांव सवार, आसफपुर, बडालियां तथा शेखामत्ता के लोगों का भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने हलका विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन से आग्रह किया है कि लोगों की इस समस्या को शीघ्र हल करने के लिए कंडी नहर विभाग को आदेश जारी करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here