Edited By Tania pathak,Updated: 06 Dec, 2020 12:08 PM

पैसों के लेन-देन के चलते गत रात करीब साढ़े 10 बजे एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चलाईं, जिससे एक युवक की मौत हो गई व 3 घायल हो गए...
सादिक (परमजीत): पैसों के लेन-देन के चलते गत रात करीब साढ़े 10 बजे एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चलाईं, जिससे एक युवक की मौत हो गई व 3 घायल हो गए। थाना सादिक की पुलिस ने 4 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, आरोपी फरार हैं।
गांव डोड के कुलदीप सिंह पुत्र लखवीर सिंह वासी गांव डोड ने अपने रिश्तेदार दविन्द्र सिंह निवासी गांव भंगेवाला को फोन किया कि वह सादिक आया है व जगमीत सिंह उर्फ गग्गू से उसका पैसों का लेन-देन है जो बंदे लेकर घूम रहा है। इस पर दविन्द्र, परमवीर सिंह, नवदीप सिंह, राजकरन सिंह, मनदीप सिंह आदि सादिक पहुंचे। तभी 3 गाडिय़ों में हरबिलास सिंह वासी जस्सेआना, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, धनवंत सिंह व 7-8 अज्ञात लोग हथियारों से लैस होकर आए।
हरबिलास ने कुलदीप पर 12 बोर बंदूक से उसके पेट व धनवंत ने पिस्तौल से उसके दाएं गाल पर गोली मारी, दविन्द्र, नवदीप सिंह को भी गोलियां लगीं। कार में बैठे राजकरन सिंह पर मनप्रीत सिंह व साथियों ने हमला कर कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद सभी घायलों को मैडीकल अस्पताल फरीदकोट लाया गया, जहां कुलदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया गया व दविन्द्र सिंह, राजकरन सिंह व नवदीप सिंह उपचाराधीन हैं। उधर, एस.एस.पी. स्वर्णजीत सिंह ने अन्य अफसरों समेत मौके का जायजा लिया।