निहंगों से बरामद 39 लाख की जांच में जुटी आयकर टीम,तसल्लीबख्श जबाव नहीं दे सके आरोपी

Edited By swetha,Updated: 17 Apr, 2020 08:13 AM

income tax team involved in investigation of 39 lakh recovered from nihangs

कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. का हाथ काटने के आरोपी निहंगों से बरामद 39 लाख की जांच आयकर विभाग की टीम तेजी से जुट गई है। टीम ने गिरफ्तार हमलावर निहंगों को पूछताछ की।

पटियालाः कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. का हाथ काटने के आरोपी निहंगों से बरामद 39 लाख की जांच आयकर विभाग की टीम तेजी से जुट गई है। टीम ने गिरफ्तार हमलावर निहंगों को पूछताछ की। पूछताछ में हमला करने वाले निहंग इस राशि के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पाए।

आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनमोलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने निहंगों से गुरुद्वारे से बरामद 39 लाख रुपए के बारे में पूछताछ की। एक घंटे के बाद भी निहंग पैसों के बारे में कोई तसल्लीबख्श जवाब नहीं दे सके। आरोपी निहंगों के बैंक खातों की भी जानकारी मांगी गई थी, जो अभी तक नहीं मिल पाई है।

एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि फिलहाल बैंक खातों की जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में जानकारी मिलने के बाद अगली कार्रवाई करेंगे। आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम आरोपियों से पैसों का हिसाब-किताब पूछ रही है। यह उनकी अलग से जांच पड़ताल होगी। बरामद हथियारों में से दो हथियार अवैध हैं। पिस्टल व बंदूक के बारे में जांच चल रही है। अभी तक इन लोगों से असलहा लाइसेंस भी नहीं मिल पाया है।

 पसियाणा थाना पुलिस ने बलबेड़ा के नजदीक गुरुद्वारा खिचड़ी साहिब के डेरा मुखी बलविंदर सिंह करहाली, बंत सिंह, डेरा मुखी के बेटे जगमीत सिंह, गुरदीप सिंह, नन्ना, जंगीर सिंह, मनिंदर सिंह, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह निवासी धीरू माजरी, सुखप्रीत कौर पत्‍नी जगमीत सिंह का 11 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। एक आरोपी निर्भय सिंह गोली लगने से जख्मी है और राजिंदरा अस्पताल में दाखिल है। अस्पताल से छुट्टी न होने के कारण उसे अभी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!