Edited By Kalash,Updated: 02 Dec, 2024 10:48 AM
एक ओर पुलिस राज्य को अपराध मुक्त करने की मुहिम में जुटी हुई है।
समराला : एक ओर पुलिस राज्य को अपराध मुक्त करने की मुहिम में जुटी हुई है, वहीं चोर-लुटेरे भी दिन-दहाड़े वारदातों को अंजाम देते हुए पुलिस की मेहनत पर पानी फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी चौकसी के बावजूद शहर के सबसे घनी आबादी वाले इलाके कमल कॉलोनी में दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार कमल कॉलोनी निवासी प्रदीप सिंह ज्वैलर अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह 9 बजे श्री नैना देवी मंदिर (हिमाचल प्रदेश) में माथा टेकने गया था। शाम करीब 4 बजे जब वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का अंदर का दरवाजा टूटा हुआ है। चोर कमरे में रखी अलमारी से नकदी, कैनेडियन डॉलर और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।
घर की मालकिन जसविंदर कौर ने बताया कि चोरी की इस घटना से उन्हें करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उसने बताया कि ऐसे दिन-दहाड़े इतनी घनी आबादी वाले इलाके में भी चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने हर किसी में असुरक्षा की भावना पैदा करता है। उधर दूसरी ओर स्थानीय पुलिस प्रमुख दविंदरपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने परिवार के हुए नुक्सान ने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here