पंजाब में 10 लाख लोगों पर औसतन 8026 टेस्ट और देश में हो रहे सिर्फ़ 5160 - बाजवा

Edited By Tania pathak,Updated: 30 Jun, 2020 10:42 AM

in punjab 8026 tests are being conducted on 10 lakh people

राज्य सरकार की तरफ से मार्च में रोज़मर्रा की 80 टेस्ट में विस्तार करते हुए अब सरकारी इलाको में 6000 टैस्ट रोज़मर्रा की किये जा रहे हैं। राज्य में 10 लाख लोगों पर औसत 8026 टैस्ट किये जा रहे...

जालंधर(चोपड़ा): ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस को राज्य में फैलने से रोक के लिए सही समय पर ज़रूरी कदम उठाए गए, जिसके साथ राज्य की स्थिति देश के बाकी राज्यों के मुकाबले काफ़ी बेहतर है। तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, जो कि पंजाब स्टेट वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट डिवैल्लपमैंट निगम  (पी. डबलयू. आर. ऐम्म. डी. सी.) के चेयरमैन जगबीर सिंह बराड़ के साथ नूरमहल के गाँव भंगाला में  जल संचार प्रणाली के मॉडल का जायज़ा लेने पहुँचे, ने लोगों से अपील की कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकनो के लिए हिदायतें जैसे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और हाथ धोने संबंधी नियमों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है, जिस में कर्फ़्यू लगाया गया और कोविड -19 महामारी को फैलने से रोकनो में बहुत सफल रहा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से मार्च में रोज़मर्रा की 80 टेस्ट में विस्तार करते हुए अब सरकारी इलाको में 6000 टैस्ट रोज़मर्रा की किये जा रहे हैं। राज्य में 10 लाख लोगों पर औसत 8026 टैस्ट किये जा रहे हैं। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!