Amritpal Singh को लेकर पंजाब पुलिस के बड़े खुलासे, Internet को लेकर कही ये बात

Edited By Vatika,Updated: 20 Mar, 2023 03:51 PM

ig sukhchain singh gill press conferece

चाचा हरजीत सिंह पर NSA लगाया गया है, जिन्हें असम के डिब्रुगड़ थाने में रखा गया है।

पंजाब डेस्कः वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तालाश जारी है। पंजाब पुलिस के IG  सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते कहा अमृपाल सिंह के आई.एस.आई. के साथ संबंध है, जो अभी भी फरार है।  IG  सुखचैन सिंह गिल ने बड़ा खुलासा करते कहा कि अमृतपाल सिंह AKF (आनंदपुर खालसा फोर्स) नाम से फौज खड़ी कर रहा था और इस संबंधित कार्रवाई लगातार जारी है। पंजाब में इंटरनेट बंद होने के सवाल का जवाब देते हुए आई.जी. ने कहा कि राज्य में अमन-शांति को कायम रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और आगे जैसे ही हालात होंगे, उन्हें देख कर ही फैसला लिया जाएगा कि इंटरनेट बंद करना है या नहीं। 

अभी तक 114 समर्थकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे 10 हथियार बरामद किए है और 430 जिंदा कारतूस भी शामिल है। साथ ही बताया गया कि अमृतपाल के 5 साथी दलजीत कल्सी, बसंत, गुरमीत, भगवंत सिंह प्रधानमंत्री , चाचा हरजीत सिंह पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है, जिन्हें असम के डिब्रूगढ़ थाने में रखा गया है।

तथ्यों के आधार पर अमृतपाल पर भी NSA लगाया जा सकता है। वहीं लोगों से अपील करते हुए आई.जी.ने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह और फर्जी खबरों पर ध्यान ना दें। मीडिया को चेतावनी देते कहा कि खबर देने से पहले पूरी तरह जांचा जाए, जिससे पंजाब का माहौल खराब ना हो। साथ ही अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!