Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Oct, 2024 06:39 PM
थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर कार एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में मारे गए व्यक्ति एवं जख्मी हुई उसकी पत्नी के मामले में पीड़ित महिला के बयान पर ट्रक ड्राईवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
फिरोजपुर : थाना सदर फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर कार एवं ट्रक के बीच हुई टक्कर में मारे गए व्यक्ति एवं जख्मी हुई उसकी पत्नी के मामले में पीड़ित महिला के बयान पर ट्रक ड्राईवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के सहायक इंस्पैक्टर बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में राजन बाला वासी लक्खोके बहराम हाल क्वार्टर सी-2 164 पुलिस लाईन ने बताया कि वह अपने पति सुखदीप सिंह व बेटे वंशदीप सिंह के साथ स्वीफ्ट कार पर गांव लक्खोके बहराम से फिरोजपुर आ रहे थे तो गांव पीर बलावर फिरोजपुर-फाजिल्का रोड के नजदीक ट्रक चालक ने उनकी कार को लापरवाही से टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पति सुखदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और पीड़िता जख्मी हो गई। मामलें की जांच कर रहे बलविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।