पंजाब में इंसानियत फिर तार-तार : सड़क पर बिखरी लाशों पर डाका डाल गए लोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 12:00 AM

humanity in tatters even the dead were not spared

लुधियाना के साहनेवाल में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बेटी की शादी के बाद खुशी-खुशी वापस लौट रहा एक परिवार कुछ ही मिनटों में ऐसे हादसे का शिकार हो गया, जिसने न केवल उनकी खुशियाँ छीन लीं, बल्कि...

पंजाब डैस्क : लुधियाना के साहनेवाल में घटे दर्दनाक सड़क हादसे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बेटी की शादी के बाद खुशी-खुशी वापस लौट रहा एक परिवार कुछ ही मिनटों में ऐसे हादसे का शिकार हो गया, जिसने न केवल उनकी खुशियाँ छीन लीं, बल्कि हादसे के बाद लोगों के अमानवीय व्यवहार ने पूरे प्रदेश को हैरान कर दिया।
 
जानकारी के अनुसार, समारोह से वापस लौट रही एक कार, जिसमें 5 लोग सवार थे, साहनेवाल इलाके में एक ट्राले से जोरदार टक्कर का शिकार हो गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में पति-पत्नी समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार अभी बेटी की खुशियों में डूबा था, लेकिन देखते ही देखते पूरा परिवार मातम में बदल गया।

सबसे शर्मनाक बात यह सामने आई कि हादसे के बाद वहां मौजूद कई लोग मदद करने की बजाय मृतकों और घायलों के सामान पर टूट पड़े। जानकारी मुताबिक लोग करीब 3 लाख रुपये नकदी, लगभग 15 तोले सोना, आईफोन, एप्पल वॉच व शगुनों वाले लिफाफे तक लूट ले गए।  परिजनों का कहना है कि जब उन्हें मौके पर गाड़ी और शव मिले, तब उनमें से गहने और अन्य कीमती सामान लापता थे। यह सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया कि किसी की मौत और दर्द को देखकर भी लोग चोरी करने से नहीं चूके।

यह परिवार फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद का रहने वाला है और स्थानीय स्तर पर एक बड़ा बाइक शोरूम चलाता है। बेटी की शादी जालंधर के युवक से तय होने के कारण शादी समारोह लुधियाना के एक मैरिज पैलेस में आयोजित किया गया था। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक शादी की सारी रस्में पूरी हुईं और सुबह दुल्हन की विदाई हो गई। विदाई के कुछ समय बाद दुल्हन का परिवार भी अपने घर लौटने के लिए कार से रवाना हो गया, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया था। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!