Edited By Radhika Salwan,Updated: 06 Jun, 2024 06:10 PM
![horrible collision between truck and car one dead](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_5image_11_16_209055488accidentinsirmaur-ll.jpg)
पटियाला से एक ट्रक ड्राइवर द्वारा कार को टक्कर मारने की खबर सामने आई है।
पटियाला: पटियाला से एक ट्रक ड्राइवर द्वारा कार को टक्कर मारने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक शख्स ने दम तोड़ दिया। इस मामले में थाना सदर पटियाला की पुलिस ने शमशेर सिंह पुत्र रोशनलाल निवासी डेरा बाग सिंह चीका हरियाणा की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
बता दें कि शमशेर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने मालिक गुरिंदर सिंह के साथ कार में बलबेरा जा रहे थे, जहां एक अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से अपने ट्रक को उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में उसके मालिक गुरिंदर सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।