Edited By Urmila,Updated: 28 Nov, 2022 03:25 PM

अमृतसर रेलवे स्टेशन के नव-निर्माण होने के बाद अब अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग विवादों में घिरती नजर आ रही है।
अमृतसर ( गुरिंदर सागर): अमृतसर रेलवे स्टेशन के नव-निर्माण होने के बाद अब अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग विवादों में घिरती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर लगातार यह खबर सामने आई थी कि अगर कोई व्यक्ति अपने यात्री या परिवार के सदस्य को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए आए तो कार पार्क अटेंडेंट उससे पार्किंग लेते हैं और ओला उबर कैब ड्राइवर ने कार पार्क अटेंडेंट का एक वीडियो बनाया जिसमें वे सवारी छोड़कर आने वाले ड्राइवर से पार्किंग के पैसे मांगते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद ओला उबर कैब एसोसिएशन ने अमृतसर के रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
पत्रकार से बात करते हुए ओला उबर कैब एसोसिएशन के नेताओं ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर बनी तीन लेन, जिनमें से एक पूरी तरह फ्री है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी सवारी को यहां से उतार कर ले जा सकता है, जिसे किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं देना होता है, लेकिन रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग अटेंडेंट कार चालकों से पैसे मांगते हैं, जिसके कारण आज विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब कार पार्किंग का ठेका नए ठेकेदार के हाथ चला गया तो उनके कर्मचारियों को बिना किसी बात के धक्के से वसूली की जाती है और किसी भी तरह की वर्दी पार्किंग के करिंदे की ओर से नहीं पहनी गई। उन्होंे कहा कि एक मिनट गाड़ी खड़ी करने के लिए ठेकेदार पैसे वसूल रहा है। इसके लिए उन्हें बाहर बोर्ड लगाकर शहरवासियों को ड्राइवरों को सचेत करना चाहिए। ओला उबर कैब के वालों ने बताया कि किसी भी यात्री को चढ़ाने और छोड़ने में पांच मिनट तक किसी भी गाड़ी की पार्किंग नहीं ली जाती परंतु रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग के करिंदे हर एक के साथ धक्का कर रहे हैं।

इस पार्किंग के ठेकेदार व भाजपा नेता संजीव कुमार ने कहा कि वह पांच मिनट तक किसी भी तरह का पैसा नहीं लेते हैं। कुछ ड्राइवरों की ओर से कहा जाता है उन्होंने यहां बिना पैसे दिए ही गाड़ी खड़ी करनी दी जाए इसीलिए वह यह सारा विवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी वाहन चालक नाजायज तौर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और पार्किंग की मशीनों छीनने का प्रयास किया गया है जिसके चलते कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शिकायत भी दी है।
वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है। सिर्फ पार्किंग ठेकेदार ने आवेदन दिया है कि कुछ लोग उनके कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं बाकी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here