अरे! शोर मत मचाओ, प्रशासन सो रहा है.. बाढ़ में फंसे लोगों की सुनने को कोई तैयार नहीं

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Aug, 2025 09:33 PM

hey don t make noise the administration is sleeping

पंजाब सरकार जहाँ लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, वहीं बलाचौर प्रशासन इतना सुस्त है कि सरकार फ़ोन तक नहीं उठा रही है।

नवांशहर (ब्रह्मपुरी):- पंजाब सरकार जहाँ लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, वहीं बलाचौर प्रशासन इतना सुस्त है कि सरकार फ़ोन तक नहीं उठा रही है। आलम यह है कि पूरे पंजाब में बाढ़ की आशंका को देखते हुए तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जिनका फ़ोन नंबर 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध है। इसी तरह, पंजाब सरकार ने बलाचौर कंट्रोल रूम का नंबर 01885-220075 लोगों के लिए जारी है, जिसके बारे में आज ज़िला प्रशासन अधिकारी अनमजोत कौर, एसडीएम मुख्यालय नवांशहर ने भी उक्त नंबर मीडिया को जारी किया था, लेकिन आज शाम लगभग 6 बजे बार-बार फ़ोन करने के बावजूद, कंट्रोल रूम का आपातकालीन नंबर किसी ने नहीं उठाया, जो बलाचौर प्रशासन की अक्षमता को साफ़ दर्शाता है। 

गौरतलब है कि बलाचौर का पूरा बेट इलाका सतलुज नदी से सटा हुआ है, जिसके अंतर्गत बेला ताजोवाल, औलियापुर आदि गाँवों के आस-पास की स्थिति कई बार भयावह हो चुकी है और अब भी बनी हुई है, लेकिन लोगों को जारी किया गया आपातकालीन नंबर सिर्फ़ उच्च अधिकारियों और पंजाब सरकार को गुमराह करने के लिए दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार, एसडीएम बलाचौर बांध पर जाकर रोज़ाना दिखावे के लिए मीडिया को तस्वीरें जारी करते हैं, लेकिन असल में उनकी प्रशासनिक व्यवस्था बेकाबू है या फिर उदासीन है। उक्त नियंत्रण कक्ष नंबर का निष्क्रिय होना इस बात का प्रमाण है कि भाई साहिब! शोर मत मचाओ! बलाचौर प्रशासन सो रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!