STF का हैड कांस्टेबल 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 15 Nov, 2018 10:39 PM

head constable arrested for taking bribe of 30 thousand

विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर की टीम ने इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फिरोजपुर के हेड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह को कथित रूप में 30,000 की ...

फिरोजपुर (कुमार मनदीप): विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर की टीम ने इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ फिरोजपुर के हेड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह को कथित रूप में 30,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते फिरोजपुर विजिलेंस ब्यूरो के एस.एस.पी. हरगोविंद सिंह ने बताया कि शिकायतकत्र्ता मंगल सिंह पुत्र इंदर सिंह वासी गांव चपाती (गुरूहरसहाय) के खिलाफ एस.टी.एफ. को फिरोजपुर को एक लिखती शिकायत मिली थी जिसमें उस पर नशा बेचकर प्राप्ति बनाने के आरोप थे और उस शिकायत की जांच व कार्यवाही हेड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह द्वारा की जा रही थी। 
PunjabKesari, Bribe image, photo
उन्होंने बताया हेड कांस्टेबल ने कथित रूप में मंगल सिंह की शिकायत को फाइल करने के लिए उससे कथित रूप में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी जिसमें से आज कथित रूप में 30 हजार की रिश्वत जैसे ही हेड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह ने शिकायतकर्ता मंगल सिंह से ली उसी समय फिरोजपुर विजिलेंस की टीम ने उसे सरकारी व प्राइवेट गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार कर लिया और उससे ली गई 30000 की रिश्वत बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल मुख्तियार सिंह के खिलाफ फिरोजपुर विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!