Edited By Urmila,Updated: 26 Jan, 2022 05:35 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला करते उनको भगौड़ा करार दिया। हरसिमरत बादल ने कहा कि बहुत जल्दी यह साबित भी हो जाएगा क्योंकि नवजोत सिद्धू ...
मजीठा: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला करते उनको भगौड़ा करार दिया। हरसिमरत बादल ने कहा कि बहुत जल्दी यह साबित भी हो जाएगा क्योंकि नवजोत सिद्धू पंजाब में से भागने वाला है। उन्होंने कहा कि जो क्रिकेट फील्ड से भाग गया था, अपनी राज्य सभा सीट से भाग गया था, मंत्री की जिम्मेदारी से भी भाग गया था अब सिद्धू कांग्रेस प्रधान बनने के बाद पूरी पार्टी का भट्टा बिठा कर इससे भी भागने वाला है।
हरसिमरत ने कहा कि सिर्फ कुछ दिनों की बात है, अगर उनके माझे का जनरल (बिक्रम मजीठिया) आकर नवजोत सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ गया तो उन्हें लगता है कि सिद्धू वोटों से पहले ही भाग जाएगा, नहीं तो लोगों ने वोटों के बाद इसको भगा देना है। आज मजीठा में मीडिया कर्मचारियों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि उन्हें एक मजबूत और स्थायी सरकार चाहिए। खरीदो-फरोख्त करने वाली दिल्ली की पार्टियों से लोग सचेत रहें। उन्होंने कहा कि उन्हें मान है कि बादल साहब ने अपनी उम्र के 70 साल लोक सेवा में लगाए और अब भी हलका लंबी के लोग उनको बड़ी लीड के साथ जिता कर अकाली-बसपा गठजोड़ की सरकार बनाएंगे।
बिक्रम मजीठिया पर हुए पर्चे के मामले पर बोलते हरसिमरत ने कहा कि सी.एम. चन्नी के एक रिश्तेदार के घर से करोड़ों रुपया और अन्य पता नहीं क्या कुछ मिला परन्तु आज तक उसके खिलाफ न कोई FIR और न ही कोई कार्यवाही की जा रही है परन्तु हैरानी की बात है कि चुनावों करके विरोधियों को टारगेट किया जा रहा है।
शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here