Edited By Kamini,Updated: 26 May, 2023 02:31 PM
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10वीं के नतीजों में पहले 3 स्थान हासिल करने वाली लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10वीं के नतीजों में पहले 3 स्थान हासिल करने वाली लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस उपलब्धि के लिए छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं के नतीजे आज घोषित किए गए। हमारी बेटियों ने फिर बाजी मारी है। फरीदकोट जिला पहले व दूसरे स्थान पर और मानसा जिला तीसरे स्थान पर है। सभी उत्तीर्ण बच्चों को बधाई और माता-पिता-शिक्षकों को भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे के मुताबिक टॉप करने वाले बच्चों को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
पहले 3 स्थानों पर लड़कियों ने मारी बाजी
रिजल्ट की घोषणा करते हुए शिक्षा बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया ने कहा कि संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोट सुखिया, फरीदकोट की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री गुरसेवक सिंह ने 650 में से 650 अंक हासिल कर पहला स्थान, इसी स्कूल की नवजोत 648 अंकों के साथ दूसरे और जिला मानसा के सरकारी हाई स्कूल मंडाली की हरमनदीप कौर ने 646 अंकों के साथ पूरे पंजाब से तीसरा स्थान हासिल किया है। 12वीं के रिजल्ट की तरह इस बार भी पहले 3 स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। निजी स्कूलों की तुलना में इस बार सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here