Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Sep, 2022 06:48 PM

जी.एस.टी. विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी कर सामान से लदे ट्रक पास करवाने के आरोप में विजीलेंस ने मंगलवार को 6 पासरों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (गौतम) : जी.एस.टी. विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से टैक्स चोरी कर सामान से लदे ट्रक पास करवाने के आरोप में विजीलेंस ने मंगलवार को 6 पासरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े हुए आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ बाबू राम, सचिन कुमार लूथरा, पवन कुमार उर्फ काला, अजय कुमार, रणधीर सिंह व अवतार सिंह के रूप में की है।
गौर है कि विभाग की तरफ से 21 अगस्त 2020 को इस संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, जिसमें विभाग ने कार्रवाई करते हुए विभाग के 23 अधिकारियों समेत करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया था। विभाग ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए रिकार्डिग कर मामले की जांच करते हुए इस मामले का भंडाफोड़ किया था। जांच के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों की पूछताछ के बाद ही कई लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें बिना बिल के मामले एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने वाले ट्रांसपोर्टर व पासर भी शामिल थे। कुछ दिन पहले विभाग ने अंबाला के प्रमुख पासर लवली को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के बाद गोविंदगढ़ के आसपास काम करने वाले उक्त पासरों के नाम सामने आए थे। उक्त आरोपी स्क्रैप से लदी व अन्य किस्म के तैयार सामान से लदी गाडियों को एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाते हैं। जिसके बदले में वह मोटी रकम वसूल कर विभाग को चूना लगा रहे थे। जिसके बाद लंबी जांच के बाद ही इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इन पासरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है और इनके अन्य साथियों को लेकर भी जांच की जा रही है। कुछ अन्य पासरों को लेकर भी पुलिस तलाश कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here