Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Nov, 2024 05:44 PM
अपनी मांगो को लेकर संघर्षशील पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के झंडे तले एकत्रित हुए विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को की हड़ताल से मिन्नी सचिवालय में न सिर्फ दफ्तरों में ताला लटकता मिला बल्कि अचानक हुई हड़ताल के कोई पहले से...
लुधियाना ( पंकज ) : अपनी मांगो को लेकर संघर्षशील पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन के झंडे तले एकत्रित हुए विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को की हड़ताल से मिन्नी सचिवालय में न सिर्फ दफ्तरों में ताला लटकता मिला बल्कि अचानक हुई हड़ताल के कोई पहले से सूचना ना होने के कारण आम जनता इधर उधर भटकती रही !
विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी यूनियन द्वारा लगातार लटकती आ रही अपनी मांगों को मनवाने के लिए 13 नवंबर को बरनाला, जहां पर उपचुनाव होने जा रहा है, में जाकर सरकार खिलाफ विशाल रोष रैली का आयोजन किया गया है। इस रोष रैली में राज्य भर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ द्वारा शिरकत करने से मिन्नी सचिवालय में भी सन्नाटा छाया रहा , डीसी दफ्तर एम्प्लॉय यूनियन के भी इस रैली में शामिल होने की वजह से बुधवार को दफ्तरों में आने वाली जनता इधर उधर भटकती रही। त्योहारों की सीजन होने के कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही छुट्टियों की वजह से पहले ही दफ्तरों में काम का बेकलॉग काफी बड़ा हुवा है, ऊपर से कई दिनों तक प्रशासनिक अधिकारियो और कर्मचारियों की लुधियाना के धनानसु में हुए राज्य स्तरीय सरपंचो के शपथ समारोह की तयारियों में जुटे रहने के कारण भी जनता के काम काफी पेंडिंग चलते आ रहे है, ऐसे में अचानक हुई हड़ताल की घोषणा और कर्मचारियों की गैरहाजरी से परेशान जनता सिस्टम को कोसती नजर आई !