Edited By Urmila,Updated: 24 Feb, 2023 01:44 PM

बस्सी पठाना मुख्य मार्ग पर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तेजा गिरोह का सरगना तजिंदर सिंह तेजा व उसके 2 साथी मारे गए
गोराया (मुनीश): बस्सी पठाना मुख्य मार्ग पर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तेजा गिरोह का सरगना तजिंदर सिंह तेजा व उसके 2 साथी मारे गए, इनमें से एक को घायल अवस्था में फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरे गैंगस्टर की पहचान अमनप्रीत सिंह पीता पुत्र स्व. गुरदीप सिंह गांव ढेसीयां काहनां थाना गोराया जिला जालंधर देहाती के तौर पर हुई है।
जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव वासियों ने बताया कि अमनप्रीत सिंह पीता 32 साल का था। घर में भाई-बहन हैं और बहन की शादी हो चुकी है। पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां परमजीत कौर जो बीमार हैं और घर में अकेली रहती हैं। पीता की मां परमजीत कौर और बहन ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमनप्रीत कबड्डी का बहुत अच्छा खिलाड़ी था, जिसे पुलिस ने गैंगस्टर बता एनकाउंटर में मार गिराया। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है तो वह गैंगस्टर कैसे बन गया।
उसने बताया कि वह नशे का आदी था और अपने ही घर में नशा करता था। वह चार बार नशा मुक्ति उपचार केंद्रों में भी इलाज करा चुका था। पुलिस ने उसे 9 जनवरी को पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह बाजवा के मामले में जरूर नामजद किया था। गांव के बुजुर्ग व परिजन अमनप्रीत का शव लेने गए थे। बताया जा रहा है कि देर रात उनका शव लाया गया, जिसका शुक्रवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here