सैना में Carrier बनाने के चाहवानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया सुनहरी मौका

Edited By Vatika,Updated: 25 Feb, 2021 02:16 PM

good news for those wanting to build a carrier in army

पंजाब सरकार ने सेना में कमिशंड अफसर के तौर पर करियर शुरू करने की इच्छुक लड़कियों को माई भागो आर्मड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स मोहाली में मौका प्रदान किया है।

चंडीगढ़(रमनजीत) : पंजाब सरकार ने सेना में कमिशंड अफसर के तौर पर करियर शुरू करने की इच्छुक लड़कियों को माई भागो आर्मड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर गर्ल्स मोहाली में मौका प्रदान किया है। माई भागो आमर्ड फोर्सिज प्रैपरेटरी इंस्टीच्यूट फॉर गर्ल्ज मोहाली ने जुलाई 2021 से शुरू होने वाले 7वें बैच में दाखिले के लिए चाहवानों से आवेदन-पत्रों की मांग की है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यह 9 एकड़ में फैली एक पूरी तरह रिहायशी संस्था है। 

इंस्टीच्यूट में सामान्य ज्ञान, कम्युनिकेशन स्किल्ज, पर्सनैलिटी डिवैल्पमैंट और आत्मविश्वास सृजन करना, एन.सी.सी. प्रशिक्षण, शारीरिक शिक्षा और इनडोर और आऊटडोर खेल गतिविधियां मुहैया करवाई जाती हैं। विद्यार्थियों को पेशेवरों की तरफ से एस.एस.बी. और आर्म्ड फोर्सिज में जाने के लिए दाखिला परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों को एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज चंडीगढ़ से 3 साल की ग्रैजुएशन डिग्री दी जाती है। आवेदकों के लिए प्राथमिक योग्यता में पंजाब का निवासी होना, मौजूदा समय में किसी भी स्ट्रीम और किसी भी बोर्ड से 12वीं और मार्च/अप्रैल-21 में (12वीं) पास करना, 1 जुलाई-21 को 16 साल या इससे अधिक आयु का होना शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह लिंक 4 मार्च से 28 अप्रैल-21 तक उपलब्ध होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!